जमीनी विवाद में भय का माहौल कायम रखने के लिए शुक्रवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्थित छपिया गांव में कुछ हमलावरों ने हवाई फायरिंग की। खबर के अनुसार, सीवान के बनिया टोला के निवासी अभिषेक कुमार ने अर्जुन यादव को एग्रीमेंट के तहत अपनी जमीन पर चहारदीवारी निर्माण और विक्रय के लिए दिया था, लेकीन निर्माण कार्य के दौरान कुछ हमलावर युवकों ने मजदूरों को लाठी डंडे से मारा और जगह पर हवाई फायरिंग की। जिसके बाद जमीन के मालिक ने स्थानीय थाना हुसैनगंज में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं।