सोमवार को सिवान के आंदर थाना की पुलिस टीम ने उनपर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सबंध में एसआई रजनी कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान तियाय गांव के निवासी शशि सिंह के रूप में हुई हैं। बता दें कि तियाय गांव में 26 जनवरी 2023 को दो भाइयों में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी और सूचना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे, तब आरोपी युवक ने पुलिस के साथ गाली - गलौज व मारपीट की थी।
सिवान : पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी युवक गिरफ्तार।
