नर्बदा बाबू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में सीवान टीम विजयी।


Siwan team victorious in the Narbada Babu Memorial Football Tournament.

शनिवार को हसनपुरा प्रखंड में स्थित सहुली पब्लिक हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के मैदान में नर्बदा बाबू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जहा श्रीनाथ स्पोर्टिंग क्लब बलिया को डॉ. राजेंद्र प्रसाद महिला फुटबॉल क्लब सीवान ने 5-0 से हराया। बता दे की, मैच के पहले हाफ में अबीबा खातून ने 1 और दूसरे हाफ में नेहा शर्मा व पूजा यादव ने दो-दो गोल बनाए। तो वही, इस मैच के आयोजक इंडिया पॉजिटिव/संयोजक आरएनआई सेल के मनीष सिंहा थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen