सीवान : शिक्षक बहाली में सफल अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र।


Siwan: Successful candidates received planning letters in teacher reinstatement.

शिक्षक बहाली का रिजल्ट आने के बाद 182 सफल अभ्यर्थियों को गुरुवार को सिवान में डीईओ मिथिलेश कुमार द्वारा नियोजन पत्र दिया गया, साथ ही उनका प्रशिक्षण का कार्य भी आरंभ कर दिया गया। इनमें से हिन्दी में 22, गृह विज्ञान में 2, अंग्रेजी में 62, रसायन शास्त्र में 33, भौतिकी में 16, राजनीति शास्त्र में 13, जंतु विज्ञान में एक, भूगोल में 3, समाज शास्त्र में 2, वनस्पति विज्ञान में 5, संस्कृत में 7, इंटररप्रेनर शिप में एक, उूर्द में 5, दर्शन शास्त्र में 3 और अर्थशास्त्र में 7 अभ्यर्थियों को ज्वाईनिंग लेटर दिया गया।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen