सीवान में आवश्यकता अनुसार बीज उपलब्ध न होने के कारण जिले के किसान बेहद परेशान हैं। साथ ही सिसवन व बड़हरिया प्रखंड में बीज उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर किसानों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। खबर के अनुसार, गेहूं का 17 हजार 827.20 क्विंटल बीज जिला कृषि कार्यालय द्वारा डिमांड किया गया है, लेकिन उन्हें सिर्फ 3904.2 क्विंटल बीज ही उपलब्ध हो पाया। तो वही शुक्रवार तक किसानों के बीच 1497.50 क्विंटल बीज का ही वितरण किया गया और अब तक मक्का का बीज उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
सिवान : आवश्यकता के अनुसार बीज नहीं हो रहे हैं उपलब्ध।
