दीपावली व छठ पूजा को लेकर कई लोग छठ घाटों की सफाई, लाइटिंग और अन्य कामों में जुटे हुए है, लेकिन इस बार सरयू नदी का शिवाला घाट बेहद खतरनाक होने के कारण व्रतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दे की शिवाला घाट सरयू नदी का सबसे महत्वपूर्ण घाट माना जाता है, जहा हर साल काफी संख्या में सिवान के छठ व्रती डूबते व उगते सूरज को अर्ध्य देने आते है। इस बार शिवाला घाट पर सरयू नदी काफी दूर होने के कारण व्रतियों को एक किलोमीटर की दूरी तय कर सरयू नदी के घाट तक पहुंचना होगा। साथ ही व्रतियों को आने जाने के लिए भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
सिवान : छठ व्रतियों के लिए सरयू नदी घाट बन सकती है परेशानी का कारण।
