सीवान के सदर प्रखंड में स्थित कंधवारा में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार की इकाई महिला एवं बाल विकास निगम पटना के सौजन्य से नवनिर्मित महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय का सारण आयुक्त सर्वानन एम ने उद्घाटन किया और मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली। इस अवसर पर आयुक्त ने महिला एवं बाल विकास निगम सीवान के सहयोग से 20 पीड़ित महिलाओं को प्राप्त हुए लाभ की जानकारी भी ली।
सिवान : सारण आयुक्त सर्वानन एम ने नवनिर्मित कार्यालय का उदघाटन किया।
