शुक्रवार को सिवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई थी, जहा सारण मुख्य नहर के किमी 0.00 से किमी 17.00 तक पुनर्स्थापन कार्य और जल संसाधन विभाग की कुल 09 योजनाओं की मंजूरी दी गई। जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा से मिली जानकारी के अनुसार, 334 करोड़ रुपए की लागत से सारण मुख्य नहर की 17 किमी लंबाई तक गाद सफाई तथा लाईनिंग का काम करवाया जाएगा। इसी कार्य को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर का स्थल 27 सितंबर को निरीक्षण किया गया था।
सिवान : 334 करोड़ रुपए की लागत से सारण नहर की सफाई की जाएगी।
