बुधवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सिवान टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी, जहा सिवान में इस साल अब तक 92.58 फीसदी रबी फसलों की बुआई कार्य पूरा करने की बात बताई गई। साथ ही इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत डीएम ने ईकेवाईसी, एनपीसीआई के भौतिक सत्यापन में तेजी लाने का और उद्यान के कार्यों व अनुदान भुगतान में तेजी लाने का निर्देश जारी किया।
सीवान : जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित।
