शुक्रवार को सीवान के एक ज्वेलरी शॉप में लूट करने के दौरान आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक आकाश की गोली मारकर हत्या कर थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को चाड़ी बाजार के चौराहा पर रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने मांग उठाई की वरीय पदाधिकारी जब तक वहा आकार उनसे बात नही करेंगे तब तक सड़क जाम रखी जाएगी। उसके बाद एसडीपीओ फिरोज आलम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गए थे। लोगों के अनुसार, आए दिन जिले में लूट जैसी घटनाएं होती रही हैं फिर भी पुलिस मौन रहती है।
सिवान : स्वर्ण व्यवसायी की हत्या को लेकर लोगों का विरोध-प्रदर्शन।
