रविवार को सिवान लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र में स्थित लखनौरा गांव में शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्कर के घर वालो ने हमला कर दिया, जिस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार और कांस्टेबल टुनटुन कुमार गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शराब तस्कर की पहचान दिलीप साह के रुप में हुई है। इस मामले में ओपी पुलिस प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीवान : शराब तस्कर के घर वालो ने पुलिस पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल।
