सीवान: चोरी के आरोप में लोगों ने युवक की बेराहमी से पिटाई की।


Siwan: People beat the young man with a lot of theft.

सोमवार को सीवान के नौतन प्रखंड में स्थित स्थानीय बाजार के बघउत बाबा स्थान के समीप एक युवक पर चोरी का आरोप लगा कर लोगों ने उसकी बेराहमी से पिटाई की। जिसके बाद जख्मी हालत में युवक को पीएचसी में भर्ती करवाया गया और घायल युवक की पहचान मुरारपट्टी गांव के निवासी अच्छेलाल शर्मा के रूप में हुई है। साथ ही, युवक ने दो लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। तो वही, घायल युवक ने बताया की बघउत बाबा स्थान के समीप जब वह अपने घर का निर्माण कार्य कर रहा था, ठीक उसी समय गिटी चोरी का आरोप लगाकर दो लोग ने लोहे की राड से उसकी पिटाई की थी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen