गुरुवार को सीवान सदर अस्पताल के साथ साथ जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद में ओपीडी सेवाए बंद रही। जिस वजह से मरीज काफी परेशान थे और उनको बिना इलाज करवाए वापस लौटना पड़ा। खबर के अनुसार 13 अगस्त को बसंतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अजीत कुमार का स्थानीय जिला पार्षद रेनू यादव के साथ बड़ा विवाद खड़ा हुआ। अजीत कुमार के आरोपों के अनुसार रेनू यादव ने उनके अन्य साथियों के साथ आकर अस्पताल में तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट किया है। लेकिन अब तक रेनू यादव के खिलाफ कोई करवाई न होने के कारण सभी डॉक्टर्स ने अस्पताल में सेवाए देना बंद कर दिया है।
सीवान : डॉक्टर से मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर अस्पताल में ओपीडी सेवाए बंद।
