मंगलवार को जिले के भी सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से किए गए एक दिवसीय हड़ताल का असर देखने को मिला। सिवान के सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद होने के कारण अधिकतर मरीजों को वापस लौटना पड़ा, लेकीन कई मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में ही इलाज दिया गया था। पूर्णिया में चिकित्सक पर हमला होने के मामले में आईएमए की स्थानीय संगठन के एग्जीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग अध्यक्ष डॉक्टर शशि भूषण सिन्हा के आवास पर हुई थी, जहा सर्वसम्मति से एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया था।
सीवान : सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद, मरीज परेशान।
