सीवान के किसानों के लिए 10 अक्टूबर से कृषि विभाग की ओर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। जिसके तहत किसान अपने किसान रजिस्ट्रेशन के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करके कृषि यंत्र खरीद सकते हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक दी गई है। बता दे की अलग-अलग कृषि यंत्र खरीदने पर 40 से 80 फीसदी और लोकल यंत्र निर्माताओं के यहां से कृषि यंत्र खरीदने पर 10 फीसदी तक अनुदान प्राप्त होगा।