सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्थित सिधवल गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कृष्णदेव चौधरी के रूप में हुई हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के परिजनों ने चचेरे भाई अभिषेक पर हत्या का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, जमीन विवाद को लेकर पहले भी कई बार आपस में लड़ाई हो चुकी थी। शनिवार की रात को भी आरोपी अभिषेक ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर मृतक के साथ मारपीट की थी।
सीवान : जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत।
