शनिवार को सीवान के महाराजगंज थाना इलाके में स्थित एक एटीएम में पैसे डालने जा रहे फ्रेंचाइजी के कर्मी सुशील और उसके सहयोगी से बाइक पर सवार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर 20 लाख रुपए की लूट की है। जिसके बाद दरौंदा थाना क्षेत्र में स्थित मरदनपुर निवासी सुशील कुमार ने स्थानीय थाने में इस घटना की शिकायत की है। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
सीवान : हथियार के बल पर आरोपियों ने इंडिया-वन एटीएम से 20 लाख की लूट की।
