सिवान के गुठनी प्रखंड में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन नामांकन के पहले ही दिन स्थानीय प्रशासन प्रत्याशियों के आने के इंतजार में बैठे रहे। बीडीओ डॉ संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड के पंच पद के लिए सोनहुला में 7 और वॉर्ड सदस्य के लिए जतौर में एक पद पर चुनाव होगा। तो वही, 9 से 15 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करना होगा और अगर नाम वापसी लेना हो तो वह 20 दिसंबर तक ले सकते हैं।
सिवान: पहले दिन पंचायत उप चुनाव को लेकर नहीं हुआ नामांकन।
