सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के आसड़ गांव में एक पोते पर रूपए विवाद के चलते अपने दादा की हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक की पहचान 90 वर्षीय दलसिंगार साह के रूप में हुई हैं। खबर के अनुसार, तीन माह पहले मृतक ने 3 कट्ठा जमीन बेची थी, उसी के पैसे को लेकर उनका छोटा बेटा आए दिन झगड़ा और मारपीट करता था और पोते ने उनको जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद यह घटना हुई। अब तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के पोते से पुछताछ की जा रही हैं।
सीवान : रूपए के विवाद के चलते सिर कुचलकर वृद्ध हत्या, पोते पर लगा आरोप।
