सिवान : त्योहार के मौसम में टीवीएस बाइक में दी जा रही हैं बेहतरीन ऑफर।


Siwan: Offer is being offered in TVS bike during the festival season.

सिवान के छपरा रोड स्थित पीबी शोरूम में त्योहार के मौसम में टीवीएस बाइक पर बेहतरीन ऑफर दी जा रही है। खबर के अनुसार, टीवीएस की कोई भी गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर और बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। टीवीएस के अपाची 200 , रनिंग 225 और मोपेट पर भी भारी छूट दी गई है। साथ ही शोरूम में मौजूद इन सभी गाड़ियों पर फाइनेन्स की भी सुविधा उपलब्ध है। बता दे की टीवीएस की बाइक दुनिया में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen