सीवान के नगर थाना क्षेत्र के पुराना किला सरदार गली मोहल्ले में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक चोर मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। खबर के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे चोर एक कर्मचारी का फोन चोरी करके मौके से फरार हो गया। उसके बाद फिर से सुबह 10 वजह चोरी के इरादे से चोर वापस अस्पताल पहुंचा। उसी दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने CCTV कैमरे की मदद से चोरी का पता लगा कर उसे पकड़ लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया था।
सीवान : अस्पताल में पकड़ा गया मोबाइल चोर, कर्मचारियों ने चोर की जमकर पिटाई की।
