सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड में स्थित कई विद्यालयों में चावल के अभाव में दिसंबर माह से पीएम पोषण शक्ति योजना के तहत संचालित मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है, जिस वजह से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति पर असर पड़ रहा है और पौष्टिक आहार भी गरीब परिवार के बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। प्रधानाध्यापकों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर एमडीएम के बीआरपी अविनाश कुमार को लिखित रूप से सूचना दी गई है, लेकिन अब तक चावल उपलब्ध नहीं करवाया गया है।
सिवान :चावल के अभाव में आधे से अधिक स्कूलों में नहीं बन रहा मध्याह्न भोजन।
Add DM to Home Screen