9 दिसंबर 2023 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सिवान में कार्यरत बीमा कंपनियों के प्रबंधक व अधिवक्ताओं के साथ सिविल कोर्ट परिसर मे स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव और तृतीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरुण तिवारी की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा मामलों के निष्पादन को लेकर कई विचार विमर्श किए गए, ताकि बीमा कंपनी से संबंधित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन हो सके।