बिना निबंधन के सिवान के मैरवा में संचालित अस्पतालों और लैब पर कार्रवाई के संबंध में मानवाधिकार आयोग से पत्र आने के बाद कार्रवाई की जा रही हैं और पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग ने पांच अस्पतालों से आवश्यक कागजात की मांग की गई है। साथ ही बिना निबंधन के संचालित कई संस्थानों की विभाग के द्वारा सूची बनाई जा रही है और इसी तरह संचालित अल्ट्रासाउंड और पैथोलाजी केन्द्र की भी जांच की जाएगी। सूत्रो के अनुसार, सिवान में लगभग पांच दर्जन से अधिक अस्पताल और पैथलाजी लैब का बीना निबंधन के संचालन हो रहा है।
सीवान : बिना निबंधन के संचालित कई अस्पताल और लैब की होगी जांच।
