राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली और पटना के आदेशानुसार सिवान के महाराजगंज में स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में लीगल सर्विस डे के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकार के सचिव सह न्यायिक पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई और लोगों को उनके द्वारा कानूनी सहायता से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी गई। बता दे की इस कार्यक्रम में पीएलबी कृष्ण कुमार राम, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार माली, सीओ रविंद्र राम मौजूद रहे।
सिवान : लीगल सर्विस डे के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
