सीवान : रिलवे की बड़ी सूचना, 6 सितंबर तक 12 ट्रेनें रद्द की गई।


Siwan: Large information of Relway, 12 trains were canceled by 6 September.

सीवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 12 से अधिक ट्रेनों को गोरखपुर-कुसुम्ही मुख्य रेलखंड के प्री-नॉन इंटरलॉकिंग काम को लेकर निरस्त किया गया है। जिस वजह से दरौंदा जंक्शन, मैरवा, सीवान जंक्शन और जीरादेई रेलवे स्टेशन पर यात्री बेहद परेशान हैं। रद्द होने वाली ट्रेनों की अगर बात करें तो 4 सितंबर तक छपरा-मथुरा एक्सप्रेस अप 22531 और डाउन 22532, 5 सितंबर तक छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस अप 15105 और डाउन 15106, 4 सितंबर तक बरौनी-जम्मूतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस अप 12491 और डाउन 12492, 6 सितंबर तक गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस अप 15651 और डाउन 15652 सहित कई ट्रेनों के नाम शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen