सीवान के सरकारी गोदामों में अनाज की कमी के कारण लोग बेहद परेशान हैं और जनवरी माह को उठाव करने पहुंचे लाभुक डीलर के गोदाम से खाली हाथ लौट रहे हैं। खबर के अनुसार, अनाज का भंडार राज्य खाद्य निगम के 14 सरकारी गोदामों पर खत्म हो चुका है, जिससे फोर्टीफायड चावल लाभुकों को उपलब्ध कराने की योजना पर ग्रहण लग रहा है। तो वही, 60 प्रतिशत फोर्टीफायड चावल का उठाव सरकारी अनाज नहीं होने से अभी भी बाकी है और इसी वजह से 31 जनवरी तक वितरण करने में परेशानी होने वाली है।
सीवान : सरकारी गोदामों में अनाज की कमी, लाभुकों को नहीं मिला राशन।
