सिवान के दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव में स्थित भवानी मोड़ पर मां श्यामा काली पूजा समिति के तत्वाधान में मां काली की पूजा अर्चना की गई। यह पूजा परम्परा के अनुसार वर्ष 1992 से चली आ रही हैं। 11 ब्राम्हणों ने मध्य रात्रि में मन्त्रोच्चारण कर मां काली की आदमकद प्रतिमा की पूजा अर्चना शुरू की थी। इस पूजा में बगौरा, अतरसन, ईटहरी, दवन छपरा, रामा छपरा, मुड़ा, मंछा, दपनी, कोडर, मदारीचक, बंगरा और अमहरुआ गांव के श्रद्धालु शामिल हुए थे।
सिवान : 32 वर्षों से हो रही है बगौरा गांव की मां काली पूजा।
Add DM to Home Screen