सोमवार को सिवान के महाराजगंज में स्थित अनुमंडल मुख्यालय में राजद नेता उमेश सिंह और भाजपा नेत्री सुप्रिया जायसवाल द्वारा सारथी लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। साथ ही इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी, मैनेजर अभिषेक कुमार यादव, ललन प्रसाद, नित्यानंद दुबे, संजय कुमार और निदेशक राजन दुबे मौजूद रहे। तो वही इस कार्यक्रम के दौरान राजद नेता उमेश सिंह और सुप्रिया जायसवाल ने कहा कि इस लाइब्रेरी में सभी विषय की किताबें रखी जाए, ताकि बच्चे विभिन्न विषय में शिक्षा ले सके। इस लाइब्रेरी से क्षेत्र के बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
सिवान : अनुमंडल मुख्यालय में लाइब्रेरी का उद्घाटन।
