बुधवार को सीवान के बड़हरिया थाना इलाके के पुरैना बाजार में यूको बैंक के कस्टमर सर्विस पाॅइंट में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई हैं। खबर के अनुसार दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर 3 बदमाश हथियार समेत CSP में घुसे और 58 सेकंड में 70 हजार रुपए, 3 लैपटॉप, एक डेस्कटॉप मॉनिटर, 3 मोबाइल और एक टैबलेट लेकर मौके से फरार हो गए। चोरी की गई चीजों की कीमत कुल 2.5 लाख है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुट गई हैं।
सीवान : यूको बैंक के कस्टमर सर्विस पाॅइंट में दिनदहाड़े लूट की घटना।
