सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के टोकापुर गांव में शराब के नशे में एक बाइक चालक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक सहित दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको तुरंत पटना पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया हैं। खबर के अनुसार शनिवार की रात करीब 10.30 बजे 16 वर्षीय श्रीकांत चौहान शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहा था। उसी समय बाइक सवार युवकों के साथ श्रीकांत की यह दुर्घटना घटी। तो वही बाइक पर बैठा दूसरा युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।
सीवान : शराब के नशे में बाइक चालक ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर।
