सिवान: सरकारी स्कूल बनावटी अंडा की सप्लाई, अंडे से निकल काला पदार्थ।


Siwan: Government school supply of artificial eggs, black substance released from eggs.

शुक्रवार को सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल नेवारी में बच्चों को एमडीएम के वेंडर द्वारा उपलब्ध कराए गए अंडे बनावटी निकले। शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार, अंडे को उबालने के बाद अंडे के अंदर से काला पदार्थ निकला जो जर्दी के आकार का दिख रहा था। जिसके बाद प्रधानाध्यापिका गायत्री कुमारी के साथ सहायक शिक्षकों ने वेंडर के कर्मी सोनू से अंडा की सप्लाई लेकर पूछताछ की। साथ ही वरीय पदाधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दी गई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen