सीवान : खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, लाखों की संपति जलकर राख, एक घायल।


Siwan: Gas cylinder burst during cooking, property worth Rs 5 lakh burnt to ashes, one injured.

सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र में स्थित सिरसांव गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे एक घर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिस दौरान करकट नुमा मकान में आग लगने से घर के पास स्थित 4 फूस का पलानी जल गया। साथ ही 3 बकरी, 4 साइकिल, जरूरी कागजात, 3 चौकी, 1 लाख रुपए के मूल्य का आभूषण, 10 क्विंटल गेंहू, 1 पलंग, 8 हजार नगद रुपए 4 क्विंटल चावल, 6 कुर्सी, सहित करीब 5 लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गई और इस हादसे में घर के मालिक राम अवतार प्रसाद बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हे सीवान के एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen