गुरुवार को बिहार बार काउंसिल के चुनाव को लेकर सीवान के सिविल कोर्ट परिसर में स्थित जिला अधिवक्ता संघ परिसर में प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और इस चुनाव को लेकर पूरे दिन चहल-पहल की स्थिति बनी हुई थी। तो वही, मतदाता अधिवक्ताओं से कई प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने करीबी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए अपने प्रत्याशी का सीरियल नंबर अवगत कराते रहे। जिसके बाद करीब शाम 5 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
सीवान : बार काउंसिल के चुनाव को लेकर गहमागहमी।
