सिवान के गुठनी प्रखंड में 4656 हेक्टेयर भूमि में गेहूं की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन किसानों को लक्ष्य के हिसाब से बीज उपलब्ध नहीं हुआ है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी तरफ से 503 किवंटल बीज की डिमांड की गई थी, लेकिन गुठनी प्रखंड को सिर्फ 300 कक्विंटल बीज ही मिल पाई। अब इसी कारण से बुआई के लिए किसानों को बाजार पर निर्भर रहना पड़ रहा हैं और वहा दुकानदार अधिक पैसा लेकर किसानों का शोषण कर रहे हैं।
सिवान : लक्ष्य से बेहद कम गेहूं का बीज किसानों को प्राप्त हुआ।
