सीवान : रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 280 युवकों 24 हजार सैलरी की जॉब मिली।


Siwan: Employment fair was organized, 280 youths got 24 thousand salary jobs.

मंगलवार को सीवान के महादेवा रोड में स्थित डीआरसीसी में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के करीब एक हजार युवक पहुंचे थे। जिसमें से कुल 280 युवक को जॉब प्राप्त हुई और युवक के चयनित पद के आधार पर 12 हजार से लेकर 23,400 वेतन निर्धारित किया गया है। इस रोजगार मेला कार्यक्रम में पैराकाट प्रोडक्ट्स लिमिटेड राजस्थान, बजाज ऑटो लिमिटेड पुणे, सनबीमा लाइट वेटिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड राजस्थान और टाटा मोटर्स लिमिटेड गुजरात की कंपनियां शामिल हुई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen