सोमवार को सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र में स्थित जसौली गांव के निवासी राज नारायण सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। खबर के अनुसार, अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक नारायण सिंह के बेटे अविनाश कुमार के खाते से लगभग दो करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ था, जो दुबई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। तो वही छापेमारी के दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज भी मिले। जिससे यह पता चला कि अविनाश कुमार ने पचरुखी के कुछ साइबर कैफे वालों को भी लाखों रूपए भेजे थे। बता दें कि इस जांच के बाद ईडी ने बैंक पासबुक, मोबाइल और घर में रखे कागजात अपने कब्जे में ले लिया है।
सीवान : करोड़ों के संदिग्ध लेनदेन की चिट्ठी ईडी के हाथ लगी।
