गुरुवार को सिवान के पचरुखी प्रखंड में स्थित शम्भोपुर गांव में छठ घाट के जमीन को अतिक्रमित किए जाने से नाराज दर्जनों लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहा राजस्व अधिकारी अनुभव राय को एक ज्ञापन सौंप कर तत्काल छठ घाट को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग उठाई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी तालाब के किनारे स्थित इस छठ घाट में सैकड़ों छठव्रती पूजा करते हैं, लेकिन अवैध तरीके से गांव के ही कुछ लोगों ने तालाब के आसपास की भूमि का अतिक्रमण कर लिया है। जिस वजह से छठव्रतियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
सिवान : छठ घाट के अतिक्रमण से नाराज दर्जनों लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे।
