सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र में स्थित धरहरा गांव में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गई। आग लगने के समय पूरा परिवार छठ घाट पर गया हुआ था। तो वही इस घटना की सूचना मिलते ही करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि आग लगने पर हुए नुकसान को लेकर आपदा राहत कोष से सीओ ने 12-12 हजार रुपए दिए हैं और जदयू के प्रदेश सचिव संजय सिंह कुशवाहा ने सभी परिवारों को तीन हजार रुपए सहायता राशि प्रदान किया है।
सिवान : शार्ट सर्किट से आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख।
