सीवान : निदेशालय स्तर से शिक्षकों के पदस्थापन मामले में हुई गड़बड़ी।
on 20 Nov 2023 11:19 a.m., Concise by Momisarma
0
0
डीईओ मिथिलेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी पास शिक्षकों के पदस्थापन मामले में गड़बड़ी सिवान जिले से नहीं बल्कि निदेशालय स्तर से तकनीकी कारणों से हुई थी। विभागीय निर्देश को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर डीईओ कार्यालय से शिक्षकों का युक्तिसंगत एकीकरण किया गया है, जो विहित प्रपत्र में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। बता दें कि सिसवन प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बखरी स्कूल में वर्ग 9 से 10 के लिए तीन और 11 से 12 के लिए दो पद आवंटित किया गया है, लेकिन इसमें संस्कृत विषय में पद आवंटित नहीं है।
Read More >>