शुक्रवार को अनु. जाति व अनु. जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जहा डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सह सदस्य सचिव से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023-24 में एसपी के कार्यालय से जिला कल्याण कार्यालय को 184 मामलें प्राप्त हुए, जहां भुगतान के लिए संचिका में 175 मामलों में डीएम से स्वीकृति प्राप्त हो चुका हैं। तो वही अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज 94 मामलों में द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान हो चुका हैं और शेष मामलों के भुगतान को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
सीवान : जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित।
