धान अधिप्राप्ति को लेकर सीवान में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिस दौरान डीसीओ से डीएम ने जिले में किसानों के पंजीकरण की अद्यतन जानकारी ली। डीसीओ सौरभ कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, 8658 किसानों का पंजीकरण अब तक किया जा चुका हैं, लेकिन मैरवा, लकडी नबीगंज और पचरुखी में पंजीकरण बेहद कम हुआ है। इसलिए डीएम ने डीसीओ को पिछ्ले वर्ष के पंजीकरण के आधार पर प्रखंड वार तुलनात्मक विवरणी तैयार करने का निर्देश दिया है।
सीवान : धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक।
