रविवार को सीवान के मपचरुखी प्रखंड में स्थित भवानी मोड़ पर भरतपुरा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश पडित के नेतृत्व में मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गई, जहा विकास कार्यों को लेकर मुखिया के अधिकारों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। तो वही, संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित जिलाउपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की और इस बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने अधिकारियों द्वारा अपने अधिकारों के हनन होने की बात कही। साथ ही महुआरी और पपौर पंचायत के मुखियाओं से मिली जानकारी के अनुसार, दाखिल खारिज के नाम पर पंचायत में राजस्व कर्मचारी द्वारा लोगों से पैसा की उगाही की जाती है।
सीवान: मुखिया के अधिकारों के साथ विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा।
