सिवान : दो दशक बीत जाने के बावजूद 70 प्राथमिक विद्यालय में नहीं बनी चहारदीवारी।


Siwan: Despite two decades, the boundary wall was not built in 70 primary schools.

सिवान के गुठनी प्रखंड में दो दशक बीत जाने के बावजूद आज तक 70 प्राथमिक विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण नहीं कराया गया है, जो वहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए खतरे की बात है। खबर के अनुसार, इस प्रखंड में 90 प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें से सिर्फ 20 विद्यालयों में चहादीवारी का काम पूरा किया जा चुका हैं। बाकी विद्यालयों में विवाद और धन राशि के अभाव में निर्माण कार्य रुका हुआ हैं। कई विद्यालय मुख्य सड़कों पर बने हुए हैं, जहा वाहनों का आवागमन हमेशा होता रहता है। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen