शुक्रवार की सुबह अन्वेषण ब्यूरों की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीवान जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के सीवान के मिशन कंपाउंड में स्थित आवास और महादेवा रोड पर स्थित कार्यालय पर छापेमारी की। अन्वेषण ब्यूरों के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, निगरानी थाना कांड संख्या 36 डीईओ मिथिलेश कुमार सिंह के विरुद्ध दर्ज की गई है और उनके विरुद्ध गोपनीय जांच भी की गई थी। जिस दौरान आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी। अब तक छापेमारी से करीब 14 लाख रुपए कैश बरामद की गई है।
सीवान : डीईओ की आय से अधिक संपत्ति बरामद।
