सीवान : उत्पाद विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों और माले नेताओं का विरोध प्रदर्शन।


Siwan: Demonstration of local people and Male leaders against the excise department.

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र में स्थित धरनी छापर चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम के खिलाफ स्थानीय लोग और माले नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब भी सिवान का कोई व्यक्ति उतर प्रदेश के रामपुर और सोहनपुर से बाजार कर वापस आता है तो परसिया , स्याही पुल, धरनी छापर, डोमडीह चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम शराब के नाम पर डरा धमका कर जबरन लोगों से अवैध-वसूली करती हैं। बता दें कि 10 दिन पहले भी शराब के नाम पर एक युवक से 25 हजार रुपए रिश्वत लेने को लेकर एएसआई अजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen