सीवान ने महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बरौनी को 3-0 से हराया


Siwan defeated Barauni 3-0 in the opening match of the womens football tournament

सीवान ने ट्राई ब्रेकर में बरौनी को 3 गोल से हरा दिया। महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दोनों टीमों ने आक्रमक खेल खेला लेकिन 90 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ। एक्स्ट्रा समय में सीवान ने तीन गोल द्वारा बरौनी की टीम को हराया। मैदान में खेलने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को नगर परिषद के मुख्य पार्षद आभा सुरेका और वार्ड पार्षद सुशील कुमार सुरेका ने परिचय दिया। मैच को सफल बनाने में विनोद राय, राधेश्याम, कैलाश राय, रामू भगत, योध्या एथलेटिक्स के निदेशक वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार काफी सक्रिय भूमिका में थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen