सिवान : साइबर थाने को मिली बड़ी कमियाबी, ठगी का शिकार हुए 250 लोगों को वापस मिलेगी रकम।


Siwan: Cyber ​​police station will get the money back to 250 people who have been victims of cheating.

सिवान में जून महीने को साइबर थाने की स्थापना हुई थी। तब तक 25 लाख की रकम को थाने में होल्ड किया जा चुका है और उसकी वापसी की जा रही हैं। साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी विनोद कुमार को अनुसार, हफ्ते भर में ठगी का शिकार हुए लोगों को उनके खाते में पैसे वापस मिल जाएंगे। उनके इस कदम से 250 शिकायतकर्ता को फायदा मिलेगा। साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम के शिकार हुए लोगों को 1930 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने को कहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen