सिवान के बड़हरिया प्रखंड में स्थित भलुआड़ा पंचायत के भगवानपुर में सूर्यवंशम् परिवार के सौजन्य से छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, डॉ जहीरुद्दीन अहमद, संजीव सीवानी और सरपंच हैदर अली ने किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महापर्व छठ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि छठ पूजा सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक का बहुआयामी महापर्व होने के साथ ही प्रकृति लोकचेतना का यह सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है।
सिवान : छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।
