सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र में स्थित चिंतामनपुर रेलवे ढाला के समीप बाइक सवार चार अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रूपए, बाइक, मोबाइल और टैब लूट लिए है। खबर के अनुसार, मंगलवार की सुबह 10:30 बजे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी अभिनंदन कुमार चौधरी पैसा वसूली कर चिंतामनपुर गांव से दरौंदा लौट रहे थे, जिस दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और लूटपाट के लिए उनसे मारपीट भी की। इस घटना की सूचना मिलते ही दरौंदा थाने के एसआई राजशेखर ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकाबंदी कर छापेमारी अभियान शुरू कर दी है।